झालावाड़ भवानीमंडी के शिला हॉस्पिटल में अज्ञात 3 व्यक्तियों ने एक दम्पति पर धार दार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू अपनी पत्नी अनिता उर्फ अन्नू की तबियत खराब होने पर उसे शिला अस्पताल दिखाने गया हुआ था तभी तीन अज्ञात बदमाश आये और अंदर घुसकर दोनों पति पत्नी पर धार दार हथियारो से हमला बोल दिया जिसके चलते पत्नी अन्नू की मौके पर ही मोत हो गई और जीतू गंभीर घायल हो गया जिसे तत्काल झालावाड़ रेफर किया जहा रास्ते में जीतेन्द्र की मौत हो गई.
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ चिरंजी लाल मीणा ने मीडिया को बताया कि अज्ञात बदमाशों को डिटेन करने के लिए जिले के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में अलग टीमें गठित की गई हैं. जो सारे एंगल से जांच कर रही हैं.फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई.
2023-09-14