जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में गुरुवार दोपहर एक पागल आवारा कुत्ते ने जमकर आतंक मचाते हुए एक निजी विद्यालय में प्रवेश कर दो स्कूली बच्चों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए विद्यालय के निदेशक पर भी हमला कर दिया। जिससे निदेशक भी गंभीर रूप से घायल हो गए । तीनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा लाठी राजकीय चिकित्सालय लाया गया।जहां से एक मासूम बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। वहीँ घायल स्कूली छात्रा व निदेशक का इलाज लाठी के चिकित्सालय में चल रहा है
मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में स्थित निर्मल विद्या मंदिर विद्यालय में गुरुवार दोपहर एक पागल कुत्ते ने प्रवेश किया। पागल कुत्ते ने विद्यालय परिसर में एक कक्षा में घुसकर वहां पर पढ़ाई कर रही तम्मन्ना 5 वर्ष पुत्री मांगीलाल, तम्मन्ना 6 वर्ष पुत्री महिपाल विश्नोई पर हमला कर दिया। दोनों मासूम बच्चियों को पागल कुत्ते ने जगह-जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस दौरान बीच बचाव करने आए विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र चौधरी पर भी पागल कुत्ते ने हमला बोल दिया। जिससे उन्हें भी जगह-जगह चोटे आई है। हमले में तीनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा राज्य की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद तमन्ना पुत्री महिपाल विश्नोई को बेहतरीन उपचार के लिए जोधपुर रेफर कर दिया। वही धोलिया गांव के वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम बिश्नोई तथा उनकी टीम की पागल कुत्ते को पकड़ने को लेकर प्रयास कर रहे हैं। अभी तक पागल कुत्ता पकड़ से बाहर है