अवैध मादक पदार्थ 09 किलो 290 ग्राम डोडा पोस्त व 09 कार्टून अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

Share:-


पुलिस थाना नाचना द्वारा अवैध मादक पदार्थ 09 किलो 290 ग्राम डोडा पोस्त व 09 कार्टून अवैध शराब सहित एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व अवैध शराब बरामद किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर भंवरसिंह नाथावत के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर भंवरसिंह नाथावत के आदेशानुसार, अमृतलाल जीनगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के निर्देशानुसार तथा वृताधिकारी वृत नाचना कैलाश विश्नोई आरपीएस के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को गभीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना को हल्का क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

निर्देशों की पालना में अजीतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय जाब्ता कानि.नकताराम, रोहिताश कुमार, खेतपालसिंह, देवेन्द्रसिंह द्वारा मुखबिर ईतला पर चक 09 एम.के.एम. द्वितीय सरहद भारेवाला में आयी सुनिल पुत्र किशनाराम के मुरबे के पास बने झोपड़े से मुल्जिम सुनिल पुत्र किशनाराम निवासी चक विजयसिंहपुरा पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर हाल निवासी चक 09 एम.के.एम. द्वितीय भारेवाला पुलिस थाना नाचना को गिरफतार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 09 किलो 290 ग्राम डोडा पोस्त तथा 09 कार्टून अवैध देशी सादा मदिरा ढोला मारू के बरामद कर मुल्जिम के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *