मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में मशहूर निदेशक व अभिनेता राहुल सूद ने अपनी टीम के साथ बालाजी मे डाक्यूमेन्ट्री फिल्म देव धाम की शूटिग की जिसके अदभुत दृश्य शनिवार व इतवार को फिल्माए गए मशहूर निदेशक व अभिनेता राहुल सूद ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी पर बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म देव धाम जल्द ही स्टेज एप पर प्रसारित होगी डाक्यूमेन्ट्री फिल्म देव धाम टाइटल के तहत खाटू श्याम, सालासर बालाजी एवं मेहंदीपुर बालाजी मंदिरों को दिखाया जाएगा फिल्म को प्रसिद्ध एक्टर और फिल्म मेकर राहुल सूद ने लिखा एवं निर्देशित किया है अभिनेता राहुल सूद ने बताया की बालाजी धाम में शनिवार एवं इतवार को फिल्म के अद्भुत दृश्य फिल्माए गए है इस फिल्म के प्रसारित होने पर मेहंदीपुर बालाजी के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास को बढ़ावा मिलेगा फिल्म की शूटिंग टीम में स्टेज एप से विमल मिश्र असिस्टेंट कमलेश शर्मा, आदि थे निदेशक व अभिनेता राहुल सूद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बालाजी मंदिर प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा।
2023-05-08