जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस छात्रों ने स्टाइपेंड जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि करीब ढाई सौ एमबीबीएस छात्रों का तीन माह से डे स्टाइपेंड रूका हुआ हैं। इस संबंध में उन्होंने पहले भी कई बार कॉलेज प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन उनकी तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। इस पर मंगलवार को प्रिंसिपल व नियंत्रक डॉ. दिलीप कच्छवाहा के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर स्टाइपेंड तुरंत जारी करने की मांग की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही उनके बकाया स्टाइपेंड का भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को तेज करेंगे।
2023-09-19