दौसा डीएम की गाड़ी के कुर्की आदेश

Share:-

पीडब्ल्यूडी के एसई व AEN की कुर्सी के कुर्की आदेश भी हुए जारी

तीन खराब पंखे ठीक नही हुए तो डीएम की गाड़ी कुर्की तक पहुँची नौबत

कुर्की करने पहुँची टीम तो चालक गाड़ी लेकर हुआ रफूचक्कर

15 मिनट में डीजल भरकर लाने की बात कहकर गया लेकिन कई घण्टे तक नही लौटा तो बेरंग लौटी कोर्ट की टीम

दौसा, 15 मई : तीन पंखों के लिए जिला कलेक्टर की गाड़ी के कुर्की के आदेश जारी हो गए, जैसे ही कलेक्टर की गाड़ी को कुर्क करने के लिए न्यायालय की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। इसके बाद कलेक्टर का चालक भी डीजल बनाने की बात को कह कर गाड़ी को ले गया लेकिन वह लंबे समय तक नहीं लौटा तो न्यायालय की टीम बिना गाड़ी को कुर्क किए ही बैरंग लौट गई। दरअसल दौसा के सिविल लाइन में अनिल कुमार नामक न्यायिक कर्मचारी रहता था और इस न्यायिक कर्मचारी के आवास पर तीन पंखे खराब थे लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इन पंखों को सही नहीं कराया तो नए कर्मचारी ने स्थाई लोक अदालत में दावा पेश किया और इस दावे के आधार पर न्यायालय ने पीडब्ल्यूडी को परिवारिक नए कर्मचारी को 25 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति और नए पंखे लगाने के आदेश दिए। मार्च माह में क्षतिपूर्ति और नए पंखे लगाने के आदेश दिए जाने के बावजूद भी जब आदेशों की पालना नहीं हुई तो न्यायालय ने अब कुर्की आदेश निकाले हैं जिसमें दौसा डीएम की गाड़ी के कुर्की आदेश के साथ-साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और सहायक अभियंता की कुर्सी को कुर्क करने के भी आदेश जारी किए हैं ऐसे में न्यायालय के आदेश के बाद आज न्यायिक विभाग की टीम कुर्की आदेश लेकर गाड़ी कुर्क करने पहुंची तो चालक ने आनन-फानन में गाड़ी को डीजल बनाने की बात कहकर ले गया हालांकि इस दौरान कुर्क करने आई टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था लेकिन 15 मिनट में वापस लौटने की बात कहकर चालक ले गया और कई घंटे बाद तक नहीं आया जिसके बाद न्यायिक विभाग की टीम बैरंग लौट गई, बताया जा रहा है कि अब गाड़ी को कुर्क करने की कार्रवाई मंगलवार को की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *