सांसद का भव्य स्वागत, सीएम दावेदार के रूप में उभर रहीं दीया कुमारी

Share:-

जयपुर, 9 अक्टूबर (विसं) : बीजेपी की पहली लिस्ट में 7 सांसद थे और उसमें सभी की नजर दीया कुमारी पर थीं। हालांकि उनके हवामहल या सिविल लाइंस से चुनाव लडऩे की संभावनाएं जताई जा रहीं थी, लेकिन पार्टी ने सुरक्षित सीट विद्याधर नगर से उन्हें उतारकर कुछ ओर ही संकेत दिए। राजनैतिक जानकारों की माने तो संभवत: इस समय दीया कुमारी सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहीं हैं। साथ ही जिस प्रकार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को साइड लाइन किया गया है उससे उनकी जगह की पूर्ति दीया कुमारी से पार्टी करने की सोच रही है। वहीं उनकी इमेज काफी अच्छी है और पूरे प्रदेश में उनके परिवार की छवि अच्छी है और सभी उनका आदर भी करते हैं। इसके अलावा संघ व बीजेपी दोनों की गुड लिस्ट में दीया कुमारी का नाम बताया जा रहा है। संभवत: इन सभी के चलते सिर्फ टिकट लिस्ट में नाम आने के बाद उनका जिस प्रकार स्वागत किया गया उससे भी कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *