ट्रेनों के ठहराव, हेरिटेज ट्रेन उद्घाटन और आरयूबी स्वीकृत करने का किया आग्रह
निमाज, 22 सितंबर। सांसद दीया कुमारी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की।
सांसद ने मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम फैज के कार्य को शुरू करवाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए रेन, गोटन, एवं मेड़ता रोड में भी विभिन्न ट्रेनों के ठहराव हेतु आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने कामलीघाट से मारवाड़ जंक्शन तक चलने वाले नए विस्टा डोम कोच सहित हेरिटेज ट्रेन का शीघ्र उद्घाटन किए जाने तथा मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन मार्ग के कुछ स्थानों पर आरयूबी की आवश्यकता बताते हुए स्वीकृत करने का आग्रह किया।