उदयपुर, 28 सितम्बर(ब्यूरो): शेखावाटी साहित्य संगम में महाराणा प्रताप की निर्णायक व अप्रतिम दिवेर विजय युद्ध का इतिहास में पहली बार नाट्य रूप से मंचन होगा। उदयपुर में मौजूद शेखावाटी साहित्य संगम के अभिमन्यु सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को गौरवशाली स्वर्णिम अध्याय ‘दिवेर युद्ध विजय ‘ का नाट्य मंचन दीपक भारद्वाज के निर्देशन में होगा। जिसे जयपुर का युवतरंग संस्कृत नाट्य दल प्रस्तुत करेगा। उन्होंने बताया कि इसके जरिए भारत के विचार व स्वाभिमान को घर-घर व जन- जन तक जागृति लाने का कार्य किया जाएगा। विशेषकर युवा पीढ़ी में विजय के भाव जगाएंगे। उन्होंने बताया कि दिवेर राजस्थान ही नहीं, पूरे विश्व में भारत को गौरवान्वित करने वाला विजय तीर्थ स्थल है, जहां एक भव्य विजय स्मारक भी बना हुआ है।
2023-09-28