सरकारी नौकरी:गुजरात हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के 57 पदों पर निकाली भर्ती, 5 मई है आवेदन की आखिरी तारीख

Share:-

गुजरात हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर ऑनलाइन आवेदन निकाले हैं। अगर आप हाईकोर्ट में नौकरी पाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर इस नौकरी के लिए 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर नियुक्ति के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 11 जून को करवाया जाएगा। मेन्स रिटन एग्जाम और वाइवा टेस्ट 16 जुलाई और सितंबर 2023 में होगा। इस भर्ती अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट जज के 57 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि एससी, एसटी, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए अधिकतम उम्र 48 साल है।

एप्लिकेशन फीस
जनरल : 2000 रुपये
एससी, एसटी और सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 1000 रुपये

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर DIRECT RECRUITMENT OF DISTRICT JUDGE पर क्लिक करें।
एप्लिकेशन फॉर्म फिल करें और सभी जरूरी डिटेल्स भरें।
फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *