डीग जिले की पहली महिला डीईओ बनी नीलकमल, कार्य भार संभालते ही दिये निर्देश

Share:-

डीग नव सृजित डीग जिले में राज्य सरकार द्वारा लगातार जिला स्तरीय आधिकारियों की पोस्टिंग की जा रही है। विभिन्न महकमों में पदस्थापित हो रहे अधिकारियों के लिए कार्यालय व आवास की समुचित व्यवस्था नही होने से फिलहाल परेशानी नजर आ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक के पद पर नील कमल गुर्जर ने पदभार ग्रहण कर लिया है वह जिले की पहली महिला डीईओ है उन्होने कार्यभार संभालते ही अधिनस्थों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये है नीलकमल पहाडी ब्लाक मे मुख्य शिक्षा अधिकारी के पर पर कार्यरत थी वही एडीएम रणजीत सिह ने भी मंगलवार को कार्य ग्रहण किया उन्हें सोमवार को एक निजी मैरिज होम मे ठहराया गया| सीएमएचओ डा० मानसिंह ने भी अपना पदभार संभालते ही बैठक लेकर चिकित्सा सेवाओं में प्रगति के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *