एक बार फिर हुई दिनेश यादव की तैनाती अब एएसपी के रुप में संभालेंगे कामकाज

Share:-

कोटपूतली, 22 सितंबर : राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार यादव को एक बार फिर कोटपूतली में तैनात किया गया है। अबकी बार वे नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहकर सेवाएं देंगे। यहां पहले से तैनात एएसपी विद्या प्रकाश को अनूपगढ़ एएसपी लगाया गया है। गृह विभाग ने बीती रात आदेश जारी कर आरपीएस दिनेश यादव को जिले में एएसपी (मुख्यालय) लगाया है।
मूल रुप से खैरथल-तिजारा के रहने वाले दिनेश यादव 2015 के आरपीएस अधिकारी हैं। वे पहले भी कोटपूतली में दो बार उप अधीक्षक पद पर तैनात रह चुके हैं। ऐसे में वे कोटपूतली ही नहीं, बल्कि समूचे जिले के बारे में भलीभांति परिचित हैं। यादव रावतभाटा, बयाना, नीमकाथाना में डीएसपी रह चुके हैं। वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर मुख्यालय में तैनात यादव को हाल ही में डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *