धौलपुर। धौलपुर शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह आग की घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें पहली घटना थाने के पास पुरानी सब्जी की है। जहां हलवाई की दुकान में नाश्ता बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर की नली निकल गई और आग लग गई। दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
हादसे के दौरान मौके पर मौजूद दूसरे दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर मौके पर गाड़ी बुलाई। जिसके बाद स्थानीय दुकानदार की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार करण सिंह ने बताया कि दुकान में पकौड़ी बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर की नली निकल गई थी। जिसमें आग से खाने-पीने का हजारों रुपए का सामान खाक हो गया।
दूसरी घटना हरदेव नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है। जहां मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। छोटे-छोटे विस्फोटों के साथ मीटर में लगी आग के बाद बैंक का सायरन बज गया। मीटर में आग लगने के साथ ही विद्युत की केवल मीटर से अलग हो गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
दोनों ही घटनाओं में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। निहालगंज थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि दोनों आग की घटना को लेकर जांच की जा रही है।