अवैध पटाखे बेचता एक गिरफ्तार, 10 किलो निर्मित और अर्ध निर्मित पटाखे बरामद

Share:-

धौलपुर 30 अक्टूबर संजय जगरिया। सदर थाना पुलिस ने अवैध पटाखे बचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राजाखेड़ा क्षेत्र के एक घर में बनाए जा रहे अवैध पटाखों में हाल ही में विस्फोट हुआ था। इस हादसे से सबक लेते हुए सदर थाना पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई कर पुरानी छावनी गांव के आतिशबाजी मोहल्ले में छापा डाला। जहां से पुलिस ने अवैध पटाखे बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुरानी छावनी स्थित आतिशबाजी मोहल्ले में अवैध पटाखें के बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर पचगांव चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र कुमार के साथ कॉन्स्टेबल नत्थन और रविकांत को मौके पर रवाना किया गया। जहां पुलिस ने घेराबंदी देकर एक आरोपी को अवैध पटाखे बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध पटाखे बेचते हुए लतीफ (60) पुत्र पप्पू का निवासी पुरानी छावनी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 10 किलो निर्मित और अर्ध निर्मित पटाखे बरामद किए गए हैं। पटाखों को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध तरीके से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *