भीलवाड़ा. पुराने शहर में एक समुदाय की ओर से करवाये जा रहे कथित धर्मस्थल निर्माण के विरोध में मंगलवार दोपहर व्यापारिक और हिंदु संगठनों ने बाजार बंद करवा दिये। शहीद चौक से भीमगंज थाने तक पूरा बाजार बंद है। एहतियातन पुलिस गश्त बढ़ा दी गई। पुलिस अधिकारी इन संगठनों से वार्ता और समझाइश की।
पुलिस व संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि पुराने शहर के चौथमाता मंदिर की गली में एक धर्मस्थल का एक समुदाय के द्वारा कथिततौर पर निर्माण करवाया जा रहा है। पदाधिकारियों का कहना है कि इस निर्माण को रुकवाने के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद आयुक्त, सभापति को ज्ञापन दिये गये। बोर्ड बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया। इन सब के बावजूद निर्माण नहीं रुकवाया गया। इसे लेकर आज पुराने शहर के व्यापारिक संगठनों के साथ ही हिंदु संगठनों से जुड़े लोगों ने शहीद चौक से भीमगंज थाने तक बाजार बंद करवाते हुये प्रदर्शन किया।
सूचना पर भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे मौके पर पहुंचे । वहीं एएसपी चंचल मिश्रा भी भीमगंज थाने पहुंची और इन संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता कर समझाइश की। उधर, एहतियातन बाजार में गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं, चेतावनी दी गई है कि अगर इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो अनिश्चितकालीन भीलवाड़ा बंद करवाया जायेगा।
इससे पहले भाजपा पार्षद मंजूदेवी हाड़ा के लेटरहेड पर हिंदू जागरण मंच सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया,जिसमें नगर परिषद पर नियमों को ताक में रखकर नक्शा पास कर निर्माण की परमिशन दी गई, जिससे क्षेत्र के बाशिंदों में रोष होने की बात कही गई। साथ ही इस निर्माण को निरस्त कराने की मांग करते हुये चेतावनी दी कि अगर परमिशन निरस्त नहीं की गई तो व्यापारी व वार्डवाशी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।