काले झंडे दिखाकर किया प्रत्याशी बनाने का विरोध, प्रदर्शनकारियों पर कार चढ़ाने का प्रयास
सांसद देवजी पटेल को सांचौर से भाजपा प्रत्याशी बनाने के बाद विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए और सांचौर में प्रवेश वर्जित लिखी तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी की। लोगों का विरोध देख कार के शीशे ऊपर कर लिए, तभी ड्राइवर ने सामने खड़े लोगों को कार चढ़ाने का प्रयास किया। लोगों के सडक़ पर गिरने के बाद सांसद आगे निकल गए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने काफिले पर पथराव कर दिया। एक स्कॉपियों कार के पीछे का शीशा टूट गया, वहीं सांसद की फॉच्र्यूनर कार व अन्य एक कार भी मामूली क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे सांचौर में पथमेड़ा से बड़सम के बीच हुई। जानकारी के अनुसार सांसद को भाजपा का प्रत्याशी घोषित करने के बाद मंगलवार को पहली बार सांचौर आए थे, लेकिन मुख्य चार रास्ते पर स्वागत कार्यक्रम के बाद कुलदेवी के मंदिर होते हुए जोधपुर के शिकारपुरा निकल गए थे। जहां मंगलवार देर रात सांचौर घर लौट आए थे। बुधवार को सुबह जल्दी सांसद सांचौर स्थित घर से पथमेड़ा के लिए निकले थे। पथमेड़ा गौशाला में जाने के बाद पटेल वापस सांचौर आ रहे थे। इस दौरान लोगों ने पटेल के काफिले को सांचौर पहुंचने से पहले ही रूकवाया और काले झंडे दिखाते हुए विरोध किया। आक्रोशित लोगों ने देवजी पटेल सहित उनके काफिले में मौजूद गाडिय़ों पर हमला कर दिया। इस हमले में सांसद की गाड़ी सहित दो अन्य वाहनों के कांच टूट गए।
सांसद देवजी पटेल ने कहा कि आज सुबह पथमेड़ा में गौ पूजन करते वापस सांचौर लौट रहा था। एक स्विफ्ट ने पीछा करते हुए ओवरटेक किया और चार रास्ते पर रास्ते के बीच में खड़ी कर दी। वहां और भी काफी संख्या में लोग खड़े थे। मैंने गाड़ी साइड कर कारण पूछा था, लेकिन हमले का आशंका होने पर मैंने गाड़ी का शीश बंद कर लिया। गाड़ी निकालने पर पीछे से हमला कर दिया। एक-दो लोगों को मैंने पहचाना है। वो बाहर के जिले के है।
लगातार विजयी रहे है पटेल
बता दें देवजी पटेल वर्तमान में जालोर-सिरोही से सांसद है। देवजी 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में लगातार विजयी हुए है। जालोर सिरोही सीट पर पहली बार 2009 में कांग्रेस के बूटासिंह को हराकर देवजी पटेल सांसद बने थे। जिसके बाद लगातार तीसरी बार सांसद है। अब पार्टी ने पटेल को विधानसभा चुनावों में उतारा है।
इधर, देवजी को सांचौर से भाजपा प्रत्याशी बनाने के बाद से विरोध शुरू हो गया था। पिछले चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी रहे दानाराम चौधरी के समर्थन में मंगलवार को कार्यकर्ता ने एकत्रित होकर विरोध किया था। कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवजी पटेल की जमानत भी जब्त होगी। गांवों में इनकी मीटिंग भी नहीं होने देंगे। दानाराम के समर्थकों का आरोप है कि सांसद को टिकट देना, ये पार्टी का निर्णय पूरी तरह गलत है।