जोधपुर में पीएम मोदी की सभा में भारी संख्या में भाटी समर्थक नजर आए
बीकानेर, 5 अक्तूबर : भाजपा में वापसी के बाद न केवल बीकानेर के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी की राजनीति में सक्रियता बढ़ गई है, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नजदीक व खास रहे देवीसिंह भाटी की पार्टी में तवज्जो भी बढ़ी है। गुरुवार को जोधपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाटी ने जोश खरोश के साथ स्वागत किया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ मिनट तक भाटी से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने भाटी के दोनों हाथ पकड़ उनकी पार्टी में महत्व व तवज्जो के साथ-साथ आत्मियता का अहसास करवाया। भाटी के दोनों हाथ मिलाकर पीएम मोदी ने कहा कि कहां भटक गए थे…वापस आ गए, अच्छा किया।
बता दें कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रह चुके भाटी ने वर्ष 2019 में भाजपा से किनारा कर लिया था, उसके बाद एक बार फिर भाटी की भाजपा में वापसी हो गई है तथा उनकी पार्टी व राजनीति में सक्रियता भी देखने को मिल रही है। इस अवसर पर पीएम मोदी की सभा में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के समर्थक सभा स्थल पर भारी संख्या में नजर आये है।