एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन बंद
झालावाड़ पिड़ावा
झालावाड़ जिले पिड़ावा थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कल शाम एक किसान बुरी तरह से झुलस गया था। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। हादसे में विद्युत विभाग के कार्मिकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर आज दर्जनों ग्रामीण मृतक के शव को लेकर पिड़ावा के विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर किया। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि दिलवाने की मांग को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मामले को तूल पकड़ता देख एसडीएम अभिषेक चारण, डीएसपी सुनील कुमार व अधिशासी अभियंता शंभूनाथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों के साथ लंबे समय तक समझाइश की।
अधिशासी अभियंता ने घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए फीडर इंचार्ज जगदीश धोबी को निलंबित करने तथा ए ईन व जे ईन के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही, तथा 5 दिनों के अंदर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन बंद किया।
ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित फीडर इंचार्ज ने शटडाउन देने के बाद बिजली सप्लाई चालू कर दी थी। जिससे किसान गोकुल सिंह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया था। जिससे उसकी मौत हो गई है।
2023-10-05