जयपुर / मालपुरा। गुर्जर समाज द्वारा किए गए जोरदार प्रदर्शन एवं मालपुरा को जिला बनाओ आंदोलन का समर्थन देने के लिए राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील एवं महासचिव मदन चौधरी भी मालपुरा पहुंचें। हजारों युवाओं द्वारा व्यास सर्किल पर प्रदर्शन कर गिरफ़्तारिया दी गई।
मालपुरा संघर्ष समिति द्वारा गांधी पार्क में सुजला सत्याग्रह किया गया।राजस्थान जाट महासभा सभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील व महासचिव मदन सिंह चौधरी डिग्गी विश्व तिर्थ स्थल श्री कल्याण जी महाराज के मन्दिर पर पहुंचकर श्री कल्याण जी महाराज के चरणों में मालपुरा को जिला बनाने की अर्जी लगाई। मालपुरा को जिला बनाने के लिए श्री कल्याण जी के पण्डितों से अनुष्ठान व पुजा अर्चना करवाई।अनशन पर बेठे युवाओं के लिए स्वास्थ्य की कामना करते हुए प्रदेश के लिए की खुशहाली की कामना की। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजा राम मील व महासचिव मदन सिंह चौधरी मालपुरा पहुंचकर मालपुरा को जिला बनाओ के लिए 3 युवाओं द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन को अपना पूर्ण रूप से समर्थन देकर मुहिम का हिस्सा बने। इस दौरान राजस्थान जाट महासभा के अन्य पदाधिकारी भी साथ में मौजूद रहें।