कुचामन सिटी, 11 अक्टुबर : डीडवाना – कुचामन जिला पुलिस द्वारा विधान सभा आम चुनाव की आदर्श आचार संहित की पालना हेतू बडी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रूपये नगद जब्त किए है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नम्बरी स्कार्पियो गाडी जब्त करने के साथ ही भारी मात्रा में नगद राशि परिवहन के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नही मिला। 10 अक्टूबर की रात को सीकर जिले की सीमा के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस थाना जसवंतगढ की ओर से यह कार्रवाई की गई। प्रवीण नायक नूनावत पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना कुचामन के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के दौरान योगेन्द्र फौजदार अति. पुलिस अधीक्षक डीडवाना व राजेन्द्र कुमार के सुपरविजन में अजय कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी जसंवतगढ़ मय टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी स्कापियो गाडी व 30 लाख रूपये नगद जब्त किए है।
यह हुई कार्रवाई –
विधानसभा आम चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहित की पालना करवाने के दौरान दिनांक 10.10.23 को अजय कुमार पु.नि. थानाधिकारी, पुलिस थाना जसवंतगढ मय जाप्ता द्वारा नाकाबंदी के दौरान सरहद रायधना सीकर बॉर्डर पर एक बिना नम्बरी स्कोर्पियों गाडी को चैक किया गया तो वाहन में भारी मात्रा मे नगद मिली। स्कार्पियो चालक द्वारा उक्त राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। जिस पर नगद 30 लाख रूपयों को धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किया गया। परिवहन में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्कार्पियो गाडी को धारा 207 एमवीएक्ट मे जब्त किया गया।
2023-10-11