पुलिस ने शव को रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में
तखतगढ 26 मई ; तखतगढ़ कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे खड़ी एक निजी बस में यात्रा करें यात्री बस में बैठे बैठे ही अचानक अचेत तो हो गया। और सीट पर ही यात्री की मौत हो गई। घटना के बाद यात्रियों में खलबली मचना शुरू हो गया और बस के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर तखतगढ़ थाना सहायक उपनिरीक्षक शेषाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौका निरीक्षण कर मृतक के परिजनों को फोन के जरिए सूचना देखकर सवारियों से भरी बस को राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां मृतक के परिवार दिसावर होने से रिश्तेदार पहुंचे बात रिश्तेदारों की मौजूदगी में बस की सीट पर से मृतक की बॉडी को नीचे उतारकर चिकित्सकों द्वारा जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित किया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजन आने तक शव को राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। सहायक उपनिरीक्षक शेषाराम ने बताया कि रिश्तेदारों के अनुसार बताया कि मृतक नारायमलाल पुत्र गेनाजी जाति कुमावत निवासी कवराडा तहसील आहोर 55 वर्ष करीब जो कि लंबे समय से बीमार होने से इलाज जारी है। जो शुक्रवार सुबह कवराडा से पिंकी बस में सवार होकर सुमेरपुर दवाई लेने गया था। दोपहर बाद उसी बस में सवार होकर कवराडा जाते समय दोपहर करीब 3:30 बजे तखतगढ़ के पुराना बस स्टैंड पर खड़ी बस में ही अचानक अचेत होने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राज्य अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है।
2 दिन पहले बेटा गया दिसावर, रिश्तेदारों के अनुसार बताया गया कि मृतक नारायण लाल लंबे समय से बीमार चल रहा है। जिसका इलाज जारी है। इस दौरान 2 दिन पूर्व ही उसका एक बेटा दिसावर गया है।