अन्ता 19 मई . कस्बे के निकटवर्ती खजुरना कला मे करंट की चपेट मे युवक की मौत के मामले मे बागरी समाज के दर्जनों महिला पुरुषो द्वारा अस्पताल के सामने रोड जाम करते हुए मुआवजे की मांग की गईं बाद मे पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश करते हुए जाम को हटाया गया l बता दे की गुरुवार साय को खजूरना कला ग्रेड पर प्राइवेट कार्य करते समय करंट की चपेट मे आने से गोलू नामक युवक की मौत हो गईं थी जिससे गुस्साए परिजनों द्वारा अस्पताल मे हंगामा करते हुए शव को लेकर आई विघूत विभाग की गाड़ी के चालक के साथ मारपीट की गईं थी तथा शव को गाडी मे डालकर खजूरना ले गए थे जिसे बाद मे अन्ता मोचरी मे लाया गया l शुक्रवार को सवेरे बागरी समाज के दर्जनों महिला पुरुषो द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अस्पताल के सामने रोड को जाम किया गया जिसे बाद मे थाना अधिकारी रामलश्मन गुर्जर द्वारा समझाइश करते हुए हटाया गया
2023-05-19