जयपुर, (ब्यूरो): राजस्थान विश्वविद्यालय में डॉ.यदु शर्मा को शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता (डीन) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति कुलपति द्वारा तीन वर्ष के लिए की गई है। डॉ. यदु शर्मा वर्तमान में सांगानेर स्थित सुबोध महिला शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर हैं। डॉ. शर्मा की नियुक्ति पर सुबोध कॉलेज परिवार एवं शहर के कई वरिष्ठïजनों ने शुभकामनाएं दी हैं। वहीं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
2023-04-16