झालावाड़ जिले के पिड़ावा थानाक्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक शव धरोनिया के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। गुराड़िया गांव निवासी विष्णु लाल दांगी के रूप में हुई,दूसरा शव बोलिया बारी गांव के पास मिला है। इस शव की पहचान नही हुई है।
मंगलवार सुबह थाना पिड़ावा क्षैत्र के गांव धरोनिया के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। शव को जंगली जानवरों ने नोच रखा है। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया है कि धरोनिया के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर सीआई सत्यनारायण मालव पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां जाकर देखा तो जंगल में एक पेड़ के सहारे बाइक सहित एक शव पड़ा हुआ है। शव को जंगली जानवरों ने नोच भी रखा है। शव की पहचान गुराड़िया गांव निवासी विष्णु लाल दांगी के रूप में हुई, जो गत 23 मई शाम 7 बजे से घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था। मृतक की पत्नी ने 25 मई को विष्णु लाल के लापता होने का मामला दर्ज करवाया था।
डीएसपी सुनील कुमार भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा ले रहै है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वाड, एफएसएल व एमआईयू टीम को भी मौके पर बुलाया है। इन टीमों द्वारा मौके पर गहनता से पड़ताल करने के बाद शव को उठाया जाएगा।
इसके अलावा दिन में दूसरा शव पिड़ावा थानाक्षेत्र के बोलियाबारी गांव में खेल मैदान के पास खून से सनी हुई एक युवक की लाश मिली है। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं। घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह राजावत, डीएसपी सुनील कुमार व सीआई सत्यनारायण मालव मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाशख़्त में जुटी हुई है।