पुलिस ने मीडिया और इंटरनेट से मांगा सहयोग नहीं मिला अभी तक वारिस
दौलतपुरा थाना क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित पंखुड़ी बार एंड रेस्टोरेंट के पास हाईवे के सड़क किनारे शनिवार दोपहर को एक बुजुर्ग व्यक्ति का होने होने की सूचना पुलिस को मिली थी जहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल कि मोर्चरी में रखवाया जहां 4 दिन बाद भी बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार दौलतपुरा थाने के हेड कांस्टेबल सुखीराम ने बताया कि दौलतपुरा थाना क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित पंखुड़ी बार एंड रेस्टोरेंट के पास हाईवे किनारे करीब 50 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला था जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते हैं बुजुर्ग की मौत हुई है। लेकिन अभी तक मृतक के वारिसों का कोई पता नहीं चला है।पुलिस का कहना है कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिनाख्त के लिए सहयोग मांगा गया था लेकिन उसका कोई वारिस सामने नहीं आया।अभी तक पुलिस का कहना है कि 2 से 3 दिन में अगर मृतक का कोई वारिस आ जाता है तो शव उनको सौप दिया जाएगा नहीं तो पुलिस शव का अंतिम संस्कार करवा देगी।