धौलपुर 9 अक्टूबर । आगरा रेल मंडल में तैनात एक कर्मचारी का राजाखेड़ा बाईपास के पास पानी में शव मिला है। मृतक युवक रेलवे के ट्रेन विभाग में तैनात था। जो आगरा से ड्यूटी करके वापस ट्रेन से धौलपुर आ रहा था। पानी में युवक का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी चौकी पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है। जीआरपी चौकी के हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक के रेलवे ट्रैक के पास पानी में शव मिलने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी चौकी की पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाल कर पहचान कराई तो उसकी पहचान विकास (30) पुत्र नरेंद्र परमार निवासी रायजीत का नगला के रूप में हुई। मृतक युवक आगरा से ड्यूटी करने के बाद ट्रेन से वापस धौलपुर आ रहा था। जिसके ट्रेन से गिरने की संभावना दिखाई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचना दी। हेड कांस्टेबल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरकर मौत होने का सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
2023-10-09