दौलतपुरा थाना इलाके के पंखुड़ी होटल के पास मिला शव
अजमेर दिल्ली हाईवे के सड़क किनारे पड़ा था शव
दौलतपुरा थाना क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित पंखुड़ी होटल के पास शनिवार दोपहर को एक लावारिस हालत में एक बुजुर्ग का हाईवे किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार दौलतपुरा थाने के हेड कांस्टेबल सुखीराम ने बताया कि दोपहर को राहगीरों द्वारा सूचना मिली की एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 50 के लगभग है। पंखुड़ी होटल के पास हाईवे किनारे पड़ा है शायद उसकी मौत हो चुकी है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी सुखीराम ने बताया कि पंखुड़ी होटल के संचालक सोहन सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह बुजुर्ग चार-पांच दिनों से इधर उधर घूम रहा था पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग व्यक्ति भिखारी जैसा है। और नीकर पहन रखा है और बदन पर कुछ नहीं पहन रखा इसकी मौत शायद किसी बीमारी के चलते या भूख प्यास के चलते हुई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और सश को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। और पुलिस मृतक के परिजनों कि तलाश में जुटी हुई है।