जोधपुर। जिले के चामू थानांतर्गत दो नाबालिग बहनों के शव नहर में मिलने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
थानाधिकारी दीप सिंह भाटी ने बताया कि 25 मई को बोरुंदा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि वह जहां पर नलकूप पर कृषि कार्य करता है वहां पर 24 मई को पति पत्नी सहित पड़ोसी बाहर गए हुए थे। पीछे उनकी तीन नाबालिग बेटियां घर पर थी। शाम को पता चला कि उनकी दो नाबालिग बेटियां घर से लापता है। तब पुलिस ने गुमशुदगी एवं अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। ग्रामीण क्षेत्र में राजीव गांधी लिफ्ट नहर के बाहर दोनों बालिकाओं के चप्पल मिले थे। पुलिस व परिजनों के सहयोग से गोताखोरों की मदद से दोनों बालिकाओं के शव निकालकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किए थे। इस घटना में मृतक बालिकाओं की पिता की रिपोर्ट पर प्रहलादपुरा चामू निवासी कानाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड अवधि में आरोपी के कब्जे से बालिकाओं को गिफ्ट दिया गया मोबाइल फोन तथा दो अंगूठियां बरामद की है। रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपी को बालेसर न्यायालय में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेजने के आदेश दिए।
2023-06-01