डीसीपी ने परीक्षार्थियों को बताए सफलता के गुर

Share:-

आरएचजेएच एवं आरजेएस कोचिंग कक्षा में दिया विशेष व्याख्यान

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशनद्वारा संचालित एकेडमिक क्लब के तहत आरएचजेएच एवं आरजेएस कोचिंग कक्षा में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन ने परीक्षार्थियों को व्याख्यान के जरिये मार्ग दर्शन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा उनका सम्मान भी किया गया।
महासचिव गिरधरसिंह भाटी ने बताया कि हेरिटेज उच्च न्यायालय परिसर में स्थित एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में आरएचजेएच एवं आरजेएस कक्षाओं में पुलिस उपायुक्त डा. अमृता ने द्वारा परीक्षापयोगी टिप्स दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि डा. अमृता दुहन का एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर एवं शॉल देकर अध्यक्ष रणजीत जोशी, उपाध्यक्ष गोकुलेश बोहरा, महासचिव गिरधरसिंह भाटी, सहसचिव दीपक थानवी, पुस्तकालय सचिव माया गहलोत व कोषाध्यक्ष देवाराम चौधरी ने स्वागत किया। एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता मंछाराम ताडा ने भी डा. अमृता दुहन का स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. अमृता दुहन ने आरएचजेएस एवं आरजेएस परीक्षार्थियों को किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु बताया कि सबसे पहले तो परीक्षा चाहे कोई भी हो उसका भय अपने मन से निकाल देना है। दूसरा जिस परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हो उसका पूरा सेलेबस अपने ध्यान में रखना है एवं केवल सेलेबस के अनुसार ही अध्ययन करना हैं एवं जो सेलेबस के अनुसार अध्ययन किया हैं वह परीक्षा की उतर पुस्तिका में आना चाहिए इसलिए सेलेबस के अनुसार ही अध्ययन करे। इसी प्रकार कई टॉपिक पर उन्होने सारग्रभित रूप से परीक्षार्थियों एवं अधिवक्ताओं को विधि से संबंधित विषयों पर संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद उपाध्यक्ष गोकुलेश बोहरा ने ज्ञापित किया। मंच संचालन महासचिव गिरधरसिंह भाटी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *