पार्टी ने नहीं दिया टिकट अब निर्दलीय उतरेंगे मैदान में
कांग्रेस के बागी नेता राधेश्याम नांगल ने कहा स्थानीय व्यक्ति के चेहरे पर लड़ूंगा चुनाव, सच्चे कांग्रेसी भी उनके साथ
जिनको टिकट मिला है वह नकली कांग्रेसी हैं, भाजपा और राजपा के संगम वाली कांग्रेस है
दौसा, 24 अक्टूबर : दौसा में भी कांग्रेस में बगावती देखने को मिल रहे हैं, कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद कांग्रेस नेता राधेश्याम नांगल ने आज प्रेस वार्ता करके चुनावी मैदान में उतरने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे थे और गांव गांव का दौरा कर रहे थे। विधानसभा क्षेत्र के लोगों भी उन पर विश्वास जता रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। ऐसे में वे अब निर्दलीय मैदान में आएंगे और पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेंगे।