बड़ी आपराधिक वारदात से पहले ही दबोच गए सात आरोपी

Share:-

डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने पकड़े 7 बदमाश

मंडावर थाना पुलिस की बनावड की समीप हुई बड़ी कार्रवाई

गिरफ्त में आए आरोपी दौसा, करौली व गंगापुर सिटी जिले के रहने वाले

दौसा, 28 सितंबर : दौसा जिले की मंडावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक लग्जरी कार भी बरामद की है। दरअसल मंडावर एसएचओ सचिन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनावड की घाटी के समीप गश्त करते हुए पहुंची तो वहां कुछ लोग छुप कर बैठे हुए थे और आपस में बातें कर रहे थे, जैसे ही पुलिस ने इन आरोपियों की बातें सुनी तो पता लगा कि यह किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि दौसा जिले के सांथा निवासी रिंकू उर्फ वीरेंद्र मीणा, हुड़ला निवासी रमाकांत मीणा व गौरव मीना, हाड़ोली निवासी दीपेंद्र गुर्जर, करौली जिले के कटकड़ निवासी विशाल मीणा व लवकुश मीना और गंगापुर सिटी जिले के कटकड-मेडी निवासी पवन मीणा को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *