सर्किट हाउस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों से किया वन टू वन संवाद
किरण चौधरी बोली- राजस्थान में नहीं है सत्ता विरोधी लहर, रिपीट होगी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गुटबाजी भी नहीं
दौसा, 15 सितंबर : विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने दौसा लोकसभा क्षेत्र के लिए किरण चौधरी को प्रभारी बनाया है। हरियाणा के विधायक किरण चौधरी आज दौसा के सर्किट हाउस पहुंची इस दौरान उन्होंने विधानसभावार फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों व आम कार्यकर्ताओं से वन टू वन संवाद किया और क्षेत्र में कांग्रेस के माहौल का फीडबैक लिया साथ ही संभावित प्रत्याशियों को लेकर भी फीडबैक लिया। मीडिया से बात करते हुए विधायक और एआईसीसी की लोकसभा प्रभारी किरण चौधरी ने कहा कि प्रत्याशी चयन के लिए फीडबैक लिया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र में भी कुछ कार्यकर्ताओं को भेजा है ताकि पूरा फीडबैक सामने आ सके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और कांग्रेस सरकार राजस्थान में रिपीट होगी। क्योंकि पिछले 6 दिनों से राजस्थान में हैं और राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में माहौल नजर आ रहा है।