दौलतपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , फर्जी पट्टे देकर धोखाधड़ी करने वाले भू माफिया गिरफ्तार

Share:-

दौलतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकेड़ा डूंगर इलाके से जेडीए स्वामित्व की जमीन पर आवासीय योजना सृजित कर मजदूर वर्ग को फर्जी पट्टे देखकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दौलतपुर थाना दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि, 30 अप्रैल 2022 को दौलतपुर थाने में आकेड़ा डूंगर स्थित जेडीए के स्वामित्व की जमीन जिसका खसरा नंबर 614 गैर मुमकिन तालाब की जमीन पर शिवनगर के नाम से आवासीय योजना वर्ष 1996 में दिखाते हुए करीब एक दर्जन से अधिक दिहाड़ी मजदूरों से आधा दर्जन भू माफियाओं ने, फर्जी पट्टे तैयार कर वितरित किए और मजदूरों द्वारा वाहन निर्माण कार्य कर मकान बनाई जाने पर जेडीए टीम ने समस्त निर्माण को ध्वस्त कर दिया था, इसके बाद मजदूरों को उनके साथ हुई ठगी के बारे में जब पता चला तो सभी ने थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। ठगी के शिकार मजदूरों ने बताया कि इन भू माफियाओं ने दो कॉलोनी काटकर हमें शिवनगर व भैरव नगर के नाम के पट्टे जारी किए थे, इसके बाद रातों-रात कॉलोनी सृजित कर दी गई थी। जहां पुलिस ने भूमिया निवासी गांव कानरपुरा थाना कालाडेरा जिला जयपुर हाल प्लाट नंबर 63 गुलाब बड़ी कॉलोनी रोड नंबर 17, (36) वर्षीय संतोष कुमार पुत्र माखनलाल सैन, को 9 सितंबर 2023 को और (34) वर्षीय ईश्वर लाल मीणा पुत्र रामचंद्र निवासी खोड़ा की ढाणी पानी की टंकी के पास आकेड़ा डूंगर रोड नंबर 18, वह मन्नालाल प्रजापत पुत्र चौथमल प्रजापत निवासी प्लाट नंबर 56 श्रीजी कॉलोनी रोड नंबर 17 को 11 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।

नामजद आरोपियों का अनुसंधान जारी

जानकारी के अनुसार फौजदार ने बताया कि इस प्रकरण में नामजद आरोपी मुकेश मीणा, महेश वर्मा, जिला परिषद सदस्य वन बिहारी मीणा, ललिता मीणा, तत्कालीन पटवारी हल्का अखैपुरा वह अनुसंधान से संकलित तत्व व साक्ष्य से आरोपी राधेश्याम शर्मा द्वारा फर्जी पट्टे उपलब्ध कराने के संबंध में इन पर अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *