जिले की बिलाड़ा पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते हुए पाए जाने पर अवैध शराब के 22 कार्टन व जीप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के ठिकानों पर धरपकड़ अभियान के तहत बिलाड़ा थाना हल्का क्षेत्र में गश्त के दौरान जीप के अन्दर अवैध देशी शराब व बीयर की पेटियों के 22 कार्टन भरे हुए मिलने पर बिलाड़ा निवासी अमृतलाल भार्गव को गिरफ्तार किया गया। उसके पास अवैध शराब को अपने कब्जे में रखने व परिवहन का किसी प्रकार का अनुज्ञापत्र नहीं था। उसने अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
यहां भी पकड़ी अवैध शराब
सदर कोतवाली थाने के एएसआई नानक राम ने डांडियों का चौक चित्रा सिनेमा निवासी चन्द्रप्रकाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पव्वे जब्त किए। बोरूंदा थाने के एएसआई हराराम ने खारिया खंगार गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे रामभरोसे चौकीदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 151 पव्वे जब्त किए। शेरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल मनोहरसिंह ने सोईन्तरा गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे सुरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 48 पव्वे जब्त किए। भोपालगढ़ थाने के एएसआई महेश कुमार ने देवातड़ा गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे कालूराम को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 52 पव्वे जब्त किए। खेड़ापा थाने के हैडकांस्टेबल जीयाराम ने धन्नारी कला गांव में हथकड़ी शराब बेच रहे भोमसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार लीटर हथकड़ी शराब जब्त की। बिलाड़ा थाने के हैडकांस्टेबल लखपतराम ने मालकोसनी गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे भंवरराम चौकीदार को गिरफ्तार कर बेचने को रखी चार लीटर हथकड़ी शराब जब्त की। पीपाड़ शहर थाने के हैडकांस्टेबल अशोक ने बाड़ा कला गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे सोहनलाल जाट को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की। आसोप थाने के हैडकांस्टेबल दिनेश काला ने बासनी हरिसिंह में अवैध रूप से शराब बेच रहे फावड़ा को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की। कापरड़ा थाने के हैडकांस्टेबल रामचन्द्र ने पुलिस को बताया कि बाला फांटा के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे राजहंस मेघवाल को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की।
2023-10-05