डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग कर दवा का छिड़काव किया

Share:-

भाजपा नेता विकास शर्मा की अगुवाई में बांटे जनजागरण पत्रक

कोटा, 23 सितंबर:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास शर्मा की अगवाई में शनिवार को डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग की शुरुआत की गई। इस दौरान विकास शर्मा ने कहा कि कोटा में डेंगू के प्रकोप से आमजन त्रस्त है। बीमारी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक होने की जरुरत है। वहीं मच्छर के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए रोकथाम के उचित उपाय करने की भी आवश्यकता है। सबको मिलकर यह प्रयास करना है, आने वाले कुछ दिन सतर्कता के साथ डेंगू के प्रकोप को बढ़ने से रोकना है।

ऐसे में विकास शर्मा की अगुवाई में महावीर नगर तृतीय से शुरुआत करते हुए डेंगू की दवा का घर- घर फॉगिंग कर छिड़काव किया गया। वहीं डेंगू के बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों का पत्रक भी वितरित किया गया। इसके बाद अन्य इलाकों में भी दवा का छिड़काव करते हुए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में भाजपा नेता डेविड सलूजा, गिरीश गौतम, यतीश शर्मा, दिलीप शुक्ला, दिलीप सिंह, सतीश पोरवाल, मोनू नामा, जतिन सुमन, हिमांशु महावर, हर्मेन्द्र हाड़ा, भूपेंद्र हाड़ा, कौशल सोनी, मणिराज सिंह, गोपाल गुप्ता, ओम नागर, गोविंद जोशी, मनोज शर्मा, विकास जोशी, युवा मोर्चा के राहुल सिकरवार, जितेंद्र कुमार, हुकुम सिंह नरुका आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *