जयपुर, 20 अक्टूबर। आईआईएस नेटवर्क के शिक्षण संस्थान आईसीजी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आईआईईआरडी) सीतापुरा परिसर शुक्रवार को डांडिया की खनक से गूंज उठा। कार्यक्रम में बीएड की छात्राओं ने गरबा कार्यक्रम में आकर्षक लिबास में गरबा में जमकर डांडिया नृत्य किया। कार्यक्रम की शुरुआत में दुर्गा मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं ने डांडिया रास एवं गरबा का सलोनापन दर्शाया। सभी व्याख्याताओं ने बच्चों का मार्गदर्शन किया । सर्वश्रेष्ठ पोशाक का प्रथम पुरस्कार बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा मनु अग्रवाल ने, द्वितीय पुरस्कार हेमलता एवं द्वितीय वर्ष की शिवानी बड़ोलिया एवं रूपल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना का प्रथम पुरस्कार प्रथम वर्ष की छात्रा तरल दामिनी बेन एवं हेमलता, द्वितीय पुरस्कार द्वितीय वर्ष की छात्रा भानुमति एवं प्रथम वर्ष की दिव्या राणावत एवं तृतीय पुरस्कार प्रथम वर्ष की छात्रा रोबिन सोलंकी, हिमांशी तंवर ने प्राप्त किया।
2023-10-20