– केंद्रीय डेयरी मंत्री रूपाला तथा राज्यपाल देवव्रत ने सम्मान से नवाजा
बारां, 6 जून(दिलीप शाह)।प्रतिभावान व्यक्ति हर क्षेत्र में पाए जाते हैं तो कुछ युवा ऐसे होते हैं जो सतत अभ्यास और परिश्रम से किसी भी विषय में महारत हासिल कर ही लेते हैं। ऐसे ही बारां के ऋषभ शर्मा ने अपने परिश्रम से एमटेक डेरी टेक्नोलॉजी में टॉप करने पर सम्मान अर्जित किया है। यह सम्मान एमटेक. डेयरी इंजीनियर 2019-21 मैं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने तथा उत्कर्ष शोध करने पर गुजरात के गांधीनगर यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में दिया गया।
गुजरात के गांधीनगर लॉ यूनिवर्सिटी में संपन्न हुए कामधेनु विश्वविद्यालय के नवम दीक्षांत समारोह में दिशाध्वज परिवार बारां के सत्यनारायण शर्मा के पुत्र ऋषभ शर्मा ‘ लव’ को केंद्रीय पशुपालन, डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने दीक्षांत समारोह में अमूल गोल्ड मेडल से सम्मानित कर नवाजा। ऋषभ शर्मा को यूनिवर्सिटी की ओर से उत्कर्ष शोध पर गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत ने एक ओर स्व. कामधेनु सी. वसावड़ा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
बारां का होनहार ऋषभ शर्मा शुरू से ही प्रतिभाशाली था। एमटेक टॉप करने के बाद उसे जाब के ऑफर मिलने शुरू हो गए। पिछले वर्ष उसने केनरा बैंक रामगंजमंडी कोटा में कृषि अधिकारी के रुप में काम भी शुरू कर दिया है।
सोमवार को कामधेनु विश्वविद्यालय का 9वा दीक्षांत समारोह गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के केन्द्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन एवम डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला एवम गुजरात सरकार के मंत्री राघव पटेल उपस्थित रहे।