मुंडावर, 22 अगस्त : अलवर जिला प्रमुख बलबीर छील्लर को मंगलवार को साइको प्रवृति के युवक पर हमदर्दी जताना महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि जिला प्रमुख छील्लर मंगलवार सुबह करीब 8 अपने घर से मुंडावर की ओर अपनी सरकारी गाड़ी में आ रहे थे। रास्ते में सोड़ावास बस स्टैंड पर हुजूम देखकर ठहर गए। जहां मुंडावर कस्बे का रहने वाला यह साइको युवक बस स्टैंड पर अपनी मां एवं दुकानदारों को परेशान कर रहा था। जिला प्रमुख को देखकर युवक की मां ने जिला प्रमुख से मुंडावर छोड़ देने के लिए लिफ्ट मांगी। इस पर जिला प्रमुख ने साइको युवक एवं उसकी मां को अपनी सरकारी कार की पीछे की सीट पर बैठा दिया।
बताया जा रहा है कि युवक घर से ही दिल्ली में अपनी पत्नी के पास ले जाने के लिए अपनी मां पर प्रेशर बनाए हुए था। जबकि जिला प्रमुख की गाड़ी में वह वापस मुंडावर की ओर ले जाने पर चिरूनी नदी के पास उसे मुंडावर जाने का मालूम पडऩे पर वह जिला प्रमुख पर भडक़ उठा। और आगे की सीट पर बैठे जिला प्रमुख का कुर्ता खींच कर फ ाड़ डाला। आनन-फ ानन में हुई इस घटना से जिला प्रमुख आश्चर्य चकित हो उठे। लेकिन युवक का साइको एवं पागलपन प्रवृति का होने का भान होने पर जिला प्रमुख ने दूसरी गाड़ी मंगाते हुए मुंडावर थाना पुलिस को सूचना देकर कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मुंडावर की ओर निकल पड़े।
पुलिस ने मनोवैज्ञानिक अस्पतला भेजा
इधर घटनास्थल पर साइको युवक का रौद्र रूप देखकर आसपास खेतों एवं गांव के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। युवक ने कार का वाइपर खींचकर सामने के शीशे पर वार कर दिया। जिससे सरकारी गाड़ी का आगे का शीशा भी टूट गया। सूचना पर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन युवक का रौद्र रूप देख पुलिस ने ग्रामीणों का मदद से युवक को समझाइस कर पुलिस थाना ले आए। थाना प्रभारी का कहना है कि युवक की हरकतों को देखकर युवक साइको प्रवृत्ति का लग रहा है। जिसको मनोवैज्ञानिक अस्पताल अलवर के लिए भिजवा दिया गया। जिला प्रमुख के ड्राइवर की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
रेलवे में मुलाजिम भी है युवक
मुंडावर कस्बे का रहने वाला यह युवक रेलवे में मुलाजिम भी है। अपनी पत्नी से अनबन हो जाने के कारण गत दिनों उसकी पत्नी अपने पीहर दिल्ली चली गई थी। इसी अनबन के कारण पिछले 2 दिनों से साइको प्रवृति का बन गया है हालांकि युवक के फेसबुक पर हजारों संख्या में फ ॉलोअर भी बताए जा रहे हैं।