बैंक खातों से धोखाधड़ी से ठगी राशि के 12,75,000 रुपये परिवादियों के खातों में वापस कराये

Share:-

साईबर पुलिस थाने की कार्रवाई

अलवर: अलवर के साईबर थाना पुलिस ने गूगल पर फर्जी नम्बरों द्वारा ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोबाईल एक्सेस कर उनके बैंक खातों से धोखाधड़ी से ठगी गई राशि कुल 12,75,000 रुपये परिवादियों के खातों में वापस कराये।
अलवर के पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि साईबर थाना पुलिस ने गूगल पर फर्जी हेल्पलाईन नम्बरों द्वारा ठगी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 02.06.2023 को परिवादी पुलिस थाना साईबर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 01.06.2023 को उसके द्वारा आईआरसीटीसी वेबसाईट पर टिकट बुक कर रहा था जिसमें खाते से अमाउन्ट तो डेबिट हो गया लेकिन टिकिट नहीं बनी जिस पर परिवादी ने गूगल पर हेल्पलाईन नम्बर सर्च कर उस नम्बर पर कॉल किया जो साईबर ठगों द्वारा डाला गया फर्जी हेल्पलाईन नम्बर था। परिवादी द्वारा उस नम्बर पर सम्पर्क किया तो साईबर ठगों द्वारा उसके टिकट के रुपये रिफन्ड करने की बातों का झांसा देकर उसके मोबाईल में ऐप डाउनलोड करा कर परिवादी के मोबाईल का एक्सेस लेकर उनके अलग-अलग पांच बैंक खातों से 13,24,559 रुपये आनलाईन ट्रान्जेक्शन कर परिवादी के साथ ठगी की गई। जिस पर पुलिस थाना साईबर अलवर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया और त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित बैंक नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर फ्रोडेस्ट बैंक खातों से परिवादी के 9 लाख 74 हजार रुपये रिफ न्ड करवाए गये। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दूसरे परिवादी ने पुलिस थाना साईबर अलवर पर परिवाद दर्ज कराया कि उसके मोबाईल पर किसी अज्ञात नम्बरों द्वारा काल कर एलआईसी का अधिकारी बन कर उनके द्वारा पूर्व में खोली गई एलआईसी पॉलिसी पर अधिक कमीशन दिलाने का झांसा देकर परिवादी के साथ धोखाधडी कर 3 लाख 5 हजार रुपये की ठगी की गई। जिस पर त्वारित कार्यवाही करते हुये परिवादी के बैंक खाते से ट्रान्सफर राशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर ठगों द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक ली गई राशि 3 लाख 5 हजार रुपये पीडि़त के खाते में रिफन्ड कराये गये। परिवाद में जांच जारी है।
मानसून से पूर्व जयसमन्द बांध का कार्य पूरा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *