सायबर ठगी की राशि सहित एक गिरफ्तार -एटीएम कार्ड, फर्जी सिम,मोबाइल बरामद

Share:-

अलवर: अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने सायबर ठगी की राशि 1 लाख 25 हजार रूपये ले जाते हुए आरोपी 20 वर्षीय विपिन उर्फ हैप्पी पुत्र कमलसिंह जाटवनिवासी चन्दूपुरा, पुलिस थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है।
अलवर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक लाख 25 हजार की नगदी, एक पिट्ठू बैग,तीन मोबाईल, एचडीएफसी बैंक के दो एटीएम कार्ड, एक नई सिम कार्ड व एक बिना नम्बरी मोटर साईकिल को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सायबर ठगी के अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए सायबर ठगों को चिन्हित किया गया तथा टीम द्वारा लगातार उन पर निगरानी रखी गई।

इसी दौरान डीएसटी टीम को सूचना मिली कि भरतपुर जिले का एक सायबर ठग अलवर शहर में लगे एटीएम मशीनों से पैसे निकाल कर मण्डी मोड पर मोटर साईकिल लेकर खडा है। इस सूचना पर टीम सक्रिय होकर सायबर ठग की निगरानी में लगी रही और सम्भावित स्थानो पर नजर रखी गई। इसी दौरान टीम द्वारा आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके खिलाफ थाना अरावली विहार पर आईपीसी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है जिससे पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी के कब्जे से बरामद राशि व एटीएम कार्ड के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंको से जानकारी की जा रही है तथा जिन खातों में सायबर ठग पैसे डलवाते हैं, वे खाते किन व्यक्तियो के नाम हैं, साथ ही आरोपी के विरूद्व पूर्व में दर्ज कर आपराधिक प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस थाने से जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *