ई-मेल आईडी हैकरों के खिलाफ कार्रवाई, दो गिरफ्तार -फर्जी सिम,नगदी, एटीएम कार्ड आदि बरामद

Share:-

अलवर, 24 अप्रैल : अलवर के साइबर थाना पुलिस ने ई-मेल हैकरों को चिन्हित कर साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार किया हैं।
अलवर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि 22अप्रैल 2023 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम बेरा का बांस में दो व्यक्ति लोगों की ई-मेल आईडी हैक कर वाट्सअप डीपी पर उनका फोटो लगाकर पैसे की डिमांड कर ठगी कर रहे हंै। साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियान रवि कुमार जाटव (22) निवासी कररिया थाना बगड़ तिराहा जिला अलवर और भागीरथ नाथ सपेरा (24)निवासी दादर थाना सदर जिला अलवर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल,1 मोटर साइकिल, 7000 रुपए, विभिन्न खातों के एटीएम कार्ड, एक दर्जन फ र्जी सिम कार्ड व दस्तावेज जब्त किए हैं।
आरोपियों से जब्त मोबाइलों का निरीक्षण करने पर फ र्जी फोन-पे व पेटीएम अकाउंटों में संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिले। आरोपियों ने अनुसंधान के दौरान बताया कि वे लोगों की ईमेल हैक कर फ र्जी सिम से वाट्सअप बनाकर लोगों के परिचितों से रुपयों की डिमांड करते हैं। लोगों के परिचितों से फोन-पे और पेटीएम अकाउंटों में रुपए डलवाते हैं। जिसमें आरोपी रवि कुमार लोगों की ईमेल आईडी हैक कर उनके सम्पर्क सूची से नम्बर कॉपी कर अपने फोन में डाउनलोड कर परिचितों से पैसों की डिमांड करता है व आरोपी भागीरथ अपने दोस्तों व मिलने वालों को लालच देकर उनके बैंक खाते व एटीएम खरीद कर आरोपी रवि कुमार को उपलब्ध कराता है। जिनसे आरोपी रवि फ र्जी फोन पे व पेटीएम अकाउंट बनाकर साइबर ठगी की राशि डलवाता है। आरोपी फ्रॉड के रुपए डलवाकर एटीएम से निकाल लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *