नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार, नौ मई, 2023 को CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिर से खोल दिया है। उम्मीदवार CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic से आवेदन कर सकते हैं।
फीस का भुगतान 11 मई तक करें
रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने का फैसला यूजीसी ने उम्मीदवारों से मिले कई मेल के बाद लिया क्योंकि आवेदक विभिन्न कारणों से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सके थे। एनटीए की ओर से ऑफिशियल सूचना के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन करने और फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 11 मई, 2023 तक है। आवेदन में करेक्शन 12 से 13 मई, 2023 तक है।
आवेदन कैसे करें
CUET की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध सीयूईटी पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और अकाउंट में प्रवेश करें।
आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें।
एक बार प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।