चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति जेवियर को केरल की पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पी.एम. मोदी के केरल के दौरे से पहले भाजपा ऑफिस में एक धमकी भरी चि_ी मिली थी। उसके बाद से राज्य में हाई अलर्ट रखा गया था।
कोच्चि के पुलिस आयुक्त के. सेतु रमन ने बताया कि धमकी भरा पत्र भेजने के पीछे जेवियर की मंशा अपने पड़ोसी से निजी दुश्मनी थी। उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए यह चि_ी लिखी थी।
वहीं, पी.एम. मोदी के केरल दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
2023-04-24