उदयपुर, 13 अक्टूबर (ब्यूरो)। जिला स्पेशल टीम तथा बड़गांव थाने की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उससे दो अवैध पिस्टल बरामद की हैं। पता लगाया जा रहा है कि उक्त पिस्टल वह कहां से लाया और किस उद्देश्य से लाया।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जिले भर में सतर्कता में जुटी है। इसी बीच बड़गांव क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास पिस्टल होने की जानकारी मिली। जिस पर जिला स्पेशल टीम तथा बड़गांव थाना पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने वाण्डीनाल नहर के कट के समीप बड़गांव से राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के उनवास निवासी राहिताश्व उर्फ रोहित श्रीमाली पुत्र राजेंद्र श्रीमाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पिस्टल बरामद कीं। साथ ही उससे दो मैग्जीन भी मिलीं। बड़गांव थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके आपराधिक रिकार्ड को लेकर भी जांच जारी है।
2023-10-14