स्कूल संचालक के खिलाफ चेक में फेरबदल करने का आरोप

Share:-

परिजन द्वारा दिए गए चेक में छेड़छाड़ कर ज्यादा पैसे भर के खाते में लगाने की शिकायत दर्ज ,दौलतपुर थाना क्षेत्र का मामला

दौलतपुरा थाने में खोराश्यामदास स्थित एक स्कूल संचालक पर एक परिजन ने फीस के बदले दिए गए चेक पर राशि में फिर बदल कर ज्यादा का चेक खाते में से बाउंस करवाने की शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार पप्पूलाल शर्मा पुत्र स्व:झूंथाराम शर्मा ने दौलतपुरा थाने में शिकायत दी की मेरी लड़की कक्षा 12 में 2022 -2023 सत्र में चांद देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोराश्यामदास में पढ़ती थी। इसकी एक साल की फीस 31500 तय हुई थी। जिसमें से बीस हजार रुपये नकद जमा करवा दिए थे।जिसकी मेरे पास रसीद भी हैं।बाकी 11500 परीक्षा के बाद टीसी देते वक्त देना तय हुआ था।मेरी लड़की ने 12वीं कक्षा पास की ,तो मैं टीसी लेने विद्यालय गया तो मुझसे बकाया 11500 रुपये मांगे गए तो मैंने दो दो माह का समय मांगा।स्कूल संचालक मुन्नालाल शर्मा ने मुझसे चेक मांगा तो मैं एसबीआई बैंक चौप शाखा का 11500 रुपये का चेक भर कर दे दिया।जहां मुन्नालाल ने मेरे दिए गए चेक पर 11500 की जगह उसे 21500 रुपये करके उसे बैंक में लगाकर दो बार बाउंस करवा दिया।इस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में रहकर मुन्नालाल ने मेरे साथ विश्वास घात किया व पैसों के लालच में आकर मेरे चेक के द्वारा मेरे खाते से पैसे चोरी करने की कोशिश की गई वहीं पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच में जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *