उदयपुर, 17 सितम्बर(ब्यूरो):यहां चेतक सर्कल स्थित पंजाबी बाइट्स रेस्टोरेंट के संचालक पर तलवार से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें हिस्ट्रीशीटर माजिद उर्फ मच्छी और उसके साथी तोसिफ उर्फ मोटा, शोएब उर्फ लक्का तथा सलमान उर्फ साहिल उर्फ हिंगोडी को गिरफ्तार किया है। जिला स्पेशल टीम तथा हाथीपोल थाना पुलिस ने उन्हें तब सुखेर क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जब नाथद्वारा होकर अजमेर की ओर भागने वाले थे। पुलिस ने उनकी कार भी बरामद की, जिससे यह भागने की फिराक में थे। हमले में उपयोग ली तलवार, सरिया तथा अन्य हथियार बरामद किए जाने का प्रयास जारी है।गौरतलब है कि गत शनिवार को रेस्टोरेंट मालिक शादान खान पर हमला किया और फरार हो गए थे।
डमी व्यक्ति के जरिए बेच दी कृषि भूमि, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबामाता थाना क्षेत्र के लई का गुड़ा क्षेत्र में खातेदारी स्वामित्व की चार बीघा भूमि डमी व्यक्ति को पेश कर बेचने तथा उसका फर्जी तरीके से पंजीयन कराने के मामले में पुलिस जवालिया निवासी जसवंत सिंह उर्फ पप्सा पुत्र उदय सिंह देवडा को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि इस मामले में पुलिस पूर्व में हितेश रावल उर्फ हित रावल, शुभम वालोट, धीरेन्द्र पाटीदार, विरेन्द्र उर्फ गोलू और रतन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर चुकी है।
2023-09-17