जोधपुर। अवैध रूप से मादक पदार्थ और शराब बेच रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बेचने को रखे मादक पदार्थ और अवैध शराब जब्त की।
झंवर थानाधिकारी सतीश कुमार ने धवा गांव में अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में मनोज कुमार विश्नोई को गिरफ्तार कर बेचने को रखा अवैध मादक पदार्थ जब्त किए।
शेरगढ थाने के एएसआई राणीदानसिंह ने चारणी भाण्डू गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे सोइंतरा निवासी छोटूसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 548 पव्वे और अंग्रेजी शराब की 21 बोतल व 166 पव्वे और 180 बीयर जब्त की। झंवर थाने के एएसआई महेन्द्रसिंह ने हल्का क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे कुडियाल विनायक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 51 पव्वे जब्त किए। सूरसागर थाने के एसआई मानाराम ने सोढ़ो की ढाणी रोड़ पर अवैध रूप से रबा बेच रहे शिवा भील को गिरफ्तार कर बेचने को रखे देशी शराब के 35 पव्वे जब्त किए।बासनी थाने के एएसआई महादेव प्रसाद ने सांगरिया बाईपास पुलिया के पास अवैध रूप से स्कूटी पर अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे विरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी और शराब जब्त की। विवेक विहार थाने के हैडकांस्टेबल मुरारीलाल 10 सेक्टर चौराहे पर अवैध रूप से शराब बेच रहे नारायणसिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की। महामंदिर थाने के एएसआई बाबूलाल ने भदवासिया ओवरब्रिज के नीचे हथकड़ी शराब बेच रही सीता पत्नी श्रीराम सांसी को गिरफ्तार कर बेचने को रखी हथकड़ी शराब जब्त की।
चाकू जब्त: उदयमंदिर थाने के एएसआई गोरधनराम ने रोडवेज बस स्टैंड के पास धारदार चाकू लेकर घूम रहे इस्लामिया मदरसा के सामने उदयमंदिर आसन क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद हासम उर्फ हारसक को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।
2023-10-27