बदमाशों के साथ आया सगा भाई , शोरूम में तोड़फोड़ मचा लूट ले गया एक लाख की नकदी और सोने की चेन

Share:-


उदयपुर, 14 अक्टूबर (ब्यूरो): शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के नीमचखेड़ा में कपड़े के एक शोरू में लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों में शोरूम मालिक का सगा भाई भी शामिल है, जो अन्य चार बदमाशों के साथ वहां आया और तोड़फोड़ करने के बाद गल्ले से एक लाख रुपए की नकदी और तीन तोला सोने की चेन लूटकर भाग निकला। इससे पहले व्यापारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई और जैसे—तैसे उसने चेगिंग रूम में छिपकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे बाद की बताई जा रही है। तब शोरूम मालिक यशवंत अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर लौटने की तैयारी में था। उसने दिन भर की बिक्री के पैसे एकत्रित किए। एक लाख रुपए की राशि अपने साथ घर ले जाने के लिए अलग से गल्ले में रखी हुई थी। इसी बीच वहां कार से पांच बदमाश आए। वह हाथ में डंडा तथा अन्य हथियार लिए थे। बदमाशों में यशवंत का सगा भाई भी शामिल था। यशवंत ने बताया कि शोरूम में घुसते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। मारपीट के बीच वह बचकर किसी तरह शोरूम के चेगिंग रूम में घुस गया तथा पुलिस को सूचित किया। इस बीच बदमाशों ने उसके शोरूम में तोड़फोड़ की और सारा सामान बिखेर दिया। गल्ले से एक लाख रुपए की नकदी और उसकी तीन तोले की सोने की चेन जिसके टूटने के कारण वह मरम्मत के लिए घर से लाया था, उसे निकालकर बाहर भागे। जाते समय शोरूम के बाहर लगा बड़ा कांच का दरवाजे को भी पत्थर मारकर तोड़ दिया।
सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया
बताया गया कि शोरूम पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। जिस पर बदमाशों के आने तथा शोरूम में घुसने के साथ दरवाजे पर पत्थर से हमले की पूरी वारदात कैद हुई है। शोरूम मालिक ने घटनाक्रम का सीसीटीवी कैमरा फुटेज पुलिस को दिए हैं। इधर, अंबामाता थाना पुलिस ने बताया कि मारपीट तथा लूट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *