टोंक: पत्नी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ हेतु रिमाण्ड पर लिया है। शहर कोतवाल जितेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि गत दिनों वाल्मिकी बस्ती काली पलटन टोनीराम पुत्र कस्तूरा वाल्मिकी (57) ने अपनी पत्नी सीता देवी (52) को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी जेरे ईलाज मौत हो गई। मामला हत्या का दर्ज कर आरोपी टोनीराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर पूछताछ हेतु रिमाण्ड पर लिया गया है।
कार की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार दर्दनाक मौत
टोंक : टोड़ारायसिंह थाना क्षैत्र में कार की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार एक जने की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीताराम पुत्र कानाराम मीणा (50) निवासी लानोदियो मोटरसाईकिल पर जा रहा रहा था कि दाबड़दूम्बा गांव के पास एक कार ने टक्कर मार दी, जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का मोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी।