टोंक: विधायक टोंक सचिन पायलट गुरूवार को नवाबपुरा गांव पहुंचकर स्व. अमरीश मीणा के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी, साथ ही उन्होने पुलिस को निर्देश दिये कि हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करे। जानकारी के अनुसार बुधवार से टोंक दौरे पर आये विधायक टोंक सचिन पायलट ने गुरूवार को सुबह नवाबपुरा गांव पहुंचकर मृतक अमरीश मीणा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही मौके पर मौजूद वृत्ताधिकारी टोंंक सलेह मोहम्मद को निर्देश दिये कि शीघ्र मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करें।
साथ ही उन्होने प्रेस से बात करते हुए कहा कि यह घटना अति गंभीर है। पूरे में शौक है और आतंक भी है, लोग घटना से भयभीत है। मैने जिला पुलिस राजर्षि राज से बात की है। उन्होने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर रखी है, लो लगातार सक्रिय है, शीघ्र घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और गांव भय खत्म कर दिया जायेगा।